चमोली: उत्तराखंड में आफत की बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. पहाड़ों में बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी है. चमोली जिले में बारिश से वजह से हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन हो रही है जिसके कारण हाईवे कई जगहों पर बाधित हुआ है. वहीं, चमोली के विकासखंड घाट बिचार गांव में बारिश ने बड़ी तबाई मचाई है.
जानकारी के मुताबिक, भारी बारिश की वजह से जिले के 16 लिंक मोटर मार्ग मलबा आने बाद बंद पड़े है. चमोली-उखीमठ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी भारी भूस्खलन हुआ है. ऐसे में मंडल से चोपता की तरफ किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जा रहा है.