उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ हाईवे पर पोकलैंड मशीन पर गिरा चट्टान का हिस्सा, घंटों यातायात रहा ठप

बदरीनाथ हाईवे पर सोनला के पास सड़क पर खड़ी एक पोकलैंड मशीन के ऊपर चट्टान का हिस्सा आकर गिर गया. जिस कारण पोकलैंड मशीन क्षतिग्रस्त हो गई.

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ भूस्खलन.

By

Published : Oct 7, 2019, 7:05 PM IST

Updated : Oct 7, 2019, 11:38 PM IST

चमोली:बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार सुबह लगभग चार बजे भूस्खलन हो गया. जिस कारण बदरीनाथ हाईवे करीब 4 घंटे तक बाधित रहा. हाईवे बंद होने से तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. एनएचआईडीसीएल ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद यातायात सुचारु किया.

बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन.

दरअसल, बदरीनाथ हाईवे के हिल साइटों में इन दिनों ऑल वेदर रोड परियोजना का कार्य चल रहा है. रविवार रात को सोनला क्षेत्र में बारिश होने के कारण सोमवार सुबह अचानक चट्टान का एक बड़ा हिस्सा टूटकर हाईवे पर गिर गया. जिस कारण वहां खड़ी पोकलैंड मशीन चट्टान से टूटे बोल्डरों की चपेट में आ गई. वहीं हाईवे भी जाम हो गया. जिससे बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

पढे़ं-132 साल पुरानी है चंपावत की रामलीला, जानिए मशाल से एलईडी तक का सफर

सुबह 7:00 बजे एनएचआईडीसीएल की जेसीबी मशीन और मजदूरों ने हाईवे से मलबा हटाने का काम शुरू किया. सुबह करीब 8 बजे तक हाईवे को यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया. एनएचआईडीसीएल के सहायक अभियंता शशिकांत का कहना है कि चट्टान से बोल्डर आने से पोकलैंड मशीन को भी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि गनीमत रही कि हादसे के समय हिल कटिंग का काम नहीं चल रहा था, जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई.

Last Updated : Oct 7, 2019, 11:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details