चमोली:बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार सुबह लगभग चार बजे भूस्खलन हो गया. जिस कारण बदरीनाथ हाईवे करीब 4 घंटे तक बाधित रहा. हाईवे बंद होने से तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. एनएचआईडीसीएल ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद यातायात सुचारु किया.
दरअसल, बदरीनाथ हाईवे के हिल साइटों में इन दिनों ऑल वेदर रोड परियोजना का कार्य चल रहा है. रविवार रात को सोनला क्षेत्र में बारिश होने के कारण सोमवार सुबह अचानक चट्टान का एक बड़ा हिस्सा टूटकर हाईवे पर गिर गया. जिस कारण वहां खड़ी पोकलैंड मशीन चट्टान से टूटे बोल्डरों की चपेट में आ गई. वहीं हाईवे भी जाम हो गया. जिससे बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.