उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली: बदरीनाथ मार्ग पर गिरा बोल्डर, एक घंटे तक बाधित रहा हाईवे - ऑल वेदर रोड निर्माण न्यूज

बद्रीनाथ हाईवे पर ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य के दौरान बोल्डर का एक बड़ा हिस्सा टूटकर हाईवे पर आ गया. जिससे वहां हिल कटिंग कार्य में लगी की दो पोकलैंड मशीनें बोल्डर की चपेट में आ गई.

बोल्डर की चपेट में आईं पोकलैंड मशीनें .

By

Published : Aug 29, 2019, 9:08 PM IST

चमोली: इन दिनों लंगासू-नंदप्रयाग मार्ग पर ऑल वेदर रोड परियोजना का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. ऐसे में गुरुवार को बदरीनाथ हाईवे पर सोनला के पास हिल कटिंग के दौरान अचानक एक बोल्डर का एक बड़ा हिस्सा टूट कर हाईवे पर आ गया. ऐसे में निर्माण कार्य में लगी दो पोकलैंड मशीनें इसकी चपेट में आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

बोल्डर की चपेट में आईं पोकलैंड मशीनें .

बता दें हिल कटिंग के दौरान अचानक बोल्डर के हाईवे पर आने से पोकलैंड मशीन चालकों ने बमुश्किल भागकर अपनी जात बचाई. वहीं, इस घटना के बाद से करीब एक घंटे तक बदरीनाथ हाईवे पर आवाजाही ठप रही.

यह भी पढ़ें-ऑल वेदर प्रोजेक्ट से प्रभावित व्यापारियों का प्रदर्शन, सरकार से पुनर्वास और रोजगार की मांग

गौरतलब है कि ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य में लगी एनएचआईडीसीएल कंपनी नंदप्रयाग से सोनला तक दो किलोमीटर के एरिया में अंधे मोड़ को तोड़कर हाईवे सुधारीकरण कार्य किया जा रहा है.

वहीं, इस मौके पर एनएचआईडीसीएल के सहायक अभियंता शशिकांत ने बताया कि बदरीनाथ हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप होते ही अन्य जेसीबी मशीनों की मदद से बोल्डर को हटाया गया. जिसके बाद सोनला में हाईवे को आवागमन के लिए खोल दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details