उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Joshimath Sinking: जोशीमठ में नहीं थम रहा दरारें आने का सिलसिला, 5 नए घरों में आए क्रैक - Chamoli Joshimath

जोशीमठ में भू धंसाव से लगातार हालात खराब होते जा रहे हैं. पुराने घरों में दरार बढ़ने के साथ ही कुछ नए घरों में भी दरारें आई हैं. इससे लोग खौफजदा हैं. चमोली के डीएम हिमांशु खुराना ने तत्काल पहुंचकर घरों का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 8, 2023, 11:02 AM IST

Updated : Feb 8, 2023, 12:45 PM IST

डीएम ने किया प्रभावित क्षेत्र का दौरा

जोशीमठ: चमोली के जोशीमठ में भू धंसाव रुकने का नाम नही ले रहा है. जोशीमठ में लोगों के घरों पर पुरानी दरारों का आकार बढ़ने के साथ साथ कई नए घरों में दरारें आने का सिलसिला जारी है. हर दिन बढ़ रही दरारों से जोशीमठ नगर के लोग बेहद खौफजदा हैं. मनोहर बाग वार्ड और सिंहधार के घरों में बीते दिनों जो दरारें आई थी, वह दरारें एक बार फिर चौड़ी हो रही हैं. इससे लोगों में डर का माहौल है.

भू धंसाव से सूखने लगे प्राकृतिक स्रोत:सिंहधार में भी लोगों के घरों में दरारें बढ़ने का सिलसिला जारी है. भू धंसाव की मार लोगों के घरों पर ही नहीं बल्कि अब प्राकृतिक संसाधनों पर भी पड़ने लगी है. जोशीमठ के सिंहधार वार्ड में बीते कई सालों से बहने वाले धारे का पानी एकाएक सूखने से भी लोग चिंतित हैं. जोशीमठ में प्रसाशन के द्वारा जिन घरों को रहने के लिये असुरक्षित बताया गया था, उन घरों में एक बार फिर दरारों का आकार बढ़ने और कुछ नए घरों में भी दरारें आने पर चमोली के डीएम हिमांशु खुराना ने उन इलाकों का दौरा किया. डीएम हिमांशु खुराना ने बताया कि जोशीमठ में जिन घरों में क्रैकोमीटर लगाये गए थे, उससे ज्ञात हुआ कि पुरानी दरारों का आकार बढ़ा है.
पढ़ें-Joshimath Sinking: जोशीमठ आपदा प्रभावितों का दर्द जानने पहुंचे विधायक, हर संभव मदद का दिया भरोसा

दरारें बढ़ने से लोगों में बढ़ी चिंता:साथ ही 5 नए घरों में हल्की दरारें आई हैं. लेकिन मारवाड़ी में जल रिसाव पहले से काफी कम हो गया है. बीते दिनों प्रशासन के दावों के मुताबिक जोशीमठ नगर में आ रही दरारें थम चुकी थी. लेकिन जोशीमठ में लगातार बढ़ रही दरारों ने जोशीमठ नगर के लोगों को एक बार फिर चिंता में डाल दिया है. दूसरी तरफ प्रभावितों के अस्थायी पुनर्वास के लिये प्रशासन की तरफ से जोशीमठ स्थित उद्यान विभाग की भूमि पर प्री फैब्रिकेटेड मॉडल हट तैयार किए जा रहे हैं. साथ ही ढाक गांव में भी प्रभावितों के लिए हट तैयार किए जा रहे हैं.

Last Updated : Feb 8, 2023, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details