थराली: ग्वालदम-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलतुरा में निर्मित मोटरपुल का मंगलवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल तरीके से उद्घाटन कर दिया है. इस पुल के निर्माण का कार्य वर्ष 2019 में शुरू हुआ था. जिसे इस वर्ष सितंबर-अक्टूबर माह में पूरा कर लिया गया था. वहीं, दूसरी तरफ ग्वालदम कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही के लिए लोगों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है.
विभाग के सुस्त रवैये के चलते कई स्थानों का भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो पाई है. ग्वालदम-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह जगह भूस्खलन के चलते ठीक नहीं हो पाई है. आवाजाही करने वाले राहगीरों को जान हथेली पर रख कर सफर तय करना पड़ रहा है. लेकिन बीआरओ के आलाधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं.