चमोली: जिले के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल बनी हुई है. एक ओर अस्पताल जहां डॉक्टरों की कम से जूझ रहे हैं. वहीं, जिला अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं के लिए एक अदद अल्ट्रासाउंड मशीन तक उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासांउड के लिए अन्य जिलों का रुख करना पड़ रहा है.
गौरतलब है कि चमोली में जिला चिकित्सालय सहित 44 चिकित्सालयों और स्वास्थ्य केंद्रों का संचालन किया जा रहा है. लेकिन जिले में उप जिला चिकित्सालय में एक-एक रेडियोलॉस्जिट, सर्जन व गायनेकोलॉजिस्ट तैनात है. इसमें रेडियोलॉजिस्ट जहां जिला चिकित्सालय में तैनात हैं. वहीं, सर्जन और गायनेकोलॉजिस्ट उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में तैनात किये गये हैं. जिससे गर्भवती महिलाओं सहित मरीजों को खासी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा हैं.