थराली:राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाली पिंडर घाटी यूं तो दशकों से ही सुविधाओं के लिए जूझ ही रही है, मगर कोरोना काल के दौर में यहां परेशानियां और भी बढ़ गई हैं. विभिन्न राज्यों से लौट रहे प्रवासियों को स्कूलों और घरों में क्वारंटाइन किया जा रहा है. जिसकी जिम्मेदारी ग्राम प्रधानों और राजस्व उपनिरीक्षकों को दी गई है. पिंडर घाटी में पहले से ही राजस्व उपनिरीक्षकों की भारी कमी है.
राजस्व उपनिरीक्षक शासन-प्रशासन और जनता के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करते हैं. पिंडर घाटी की तीन तहसीलों की 18 पटवारी क्षेत्रों में महज 10 पटवारियों की नियुक्ति है. आलम ये है कि एक ही पटवारी के भरोसे 2 से 3 पटवारी क्षेत्र हैं. इन 10 पटवारियों में से भी कई नवनियुक्ति पर हैं. ऐसे में अनुभवी राजस्व उपनिरीक्षकों को भी इनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाना होता है. राजस्व विभाग का आलम ये है कि तीनों तहसीलों में एक भी तहसीलदार की तैनाती नहीं की गई है. थराली तहसील में नायब तहसीलदार को तहसीलदार का प्रभार दे दिया गया है जो तीनों तहसीलों का जिम्मा संभाले हुए हैं.