चमोली: विकासखंड घाट मुख्यालय के मुख्य बाजार में आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. घाट बाजार में पार्किंग की सुविधा ने होने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं टैक्सी चालक व निजी वाहन स्वामी अपने वाहनों को सड़कों के किनारे खड़ा करते हैं, जिससे लोगों को जाम में फंसना पड़ता है.
पढ़ें-उत्तराखंड में लागू हुआ एस्मा, अब हड़ताल नहीं कर सकेंगे स्वास्थ्य कर्मचारी
दरअसल, विकासखंड घाट में स्थित 56 गांवों का एकमात्र बाजार होने के चलते दोपहर और शाम के समय में बाजार में वाहनों का अधिक दबाव रहता है. वहीं बाजार में गाड़ियों को पार्क करने के लिए पार्किंग स्थल न होने के चलते आये दिन जाम की समस्या बनी रहती है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि वाहन चालकों के द्वारा सड़क पर आड़े तिरछे वाहनों को खड़ा करने से जाम की समस्या उतपन्न होती है. साथ ही लोगों का कहना है कि पूरे विकासखंड घाट में महज एक वाहन पार्किंग है,जिसमें मुश्किल से 10 वाहन पार्क हो पाते हैं. वहीं स्थानीय लोगों ने घाट बाजार में जल्द पार्किंग निर्माण की मांग की है.