उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ हाईवे पर चट्टान खिसकने से मजदूर की मौत, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव - एक्सीडेंट

चंडिका देवी मंदिर के पास ऑल वेदर रोड निर्माण के दौरान चट्टान खिसकने से एक मजदूर की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

चट्टान खिसकने से मजदूर की मौत.

By

Published : Oct 3, 2019, 8:52 PM IST

चमोली: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर चट्टान खिसकने से मजदूर लक्ष्मी प्रसाद मलेठा(52 वर्ष) की मौत हो गई. कर्णप्रयाग थाना पुलिस के अनुसार, जिस समय ये हादसा हुआ उस समय चंडिका देवी मंदिर के पास ऑल वेदर रोड निर्माण का कार्य चल रहा था. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

चट्टान खिसकने से मजदूर की मौत.

गुरुवार सुबह बदरीनाथ हाइवे पर स्थित चंडिका देवी मंदिर के पास लंगासू में ऑल वेदर रोड का निर्माण चल रहा था. इसी दौरान चट्टान का एक बड़ा हिस्सा टूटकर हाइवे पर गिर गया. हाइवे पर काम कर रहा एक मजूदर मलवे और बोल्डरों की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से लंगासू चौकी पुलिस ने घायल मजदूर को सीएचसी कर्णप्रयाग ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मजदूर को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें:शारदीय नवरात्रि का आज पहला दिन, मंदिरों में लगा श्रद्धालुओं का तांता

थाना प्रभारी कर्णप्रयाग गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही लंगासू पुलिस चौकी से जवानों को घटनास्थल पर भेजा गया, जिसके बाद घायल मजदूर को सीएचसी कर्णप्रयाग पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांचकर घायल मजदूर को मृत घोषित कर दिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details