उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय विद्यालय में जाकर डीएम ने बच्चों से पूछे सवाल, व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश

चमोली जिलाधिकारी ने केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर के प्रबंधन समिति के साथ बैठक की. साथ ही बच्चों की मूलभूत सुविधाओं को विकसित करने पर जोर दिया.

chamoli dm
केवीएस प्रबंधन समिति की बैठक

By

Published : Jan 29, 2020, 11:09 AM IST

चमोली: जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर में प्रबन्धन समिति की बैठक हुई. इस बैठक में स्कूल की जरूरी सुविधाओं को विकसित करने और विद्यार्थियों की गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय की मौजूद व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए शिक्षा की गुणवत्ता को भी परखा. साथ ही जिलाधिकारी ने कक्षाओं में जाकर बच्चों से सवाल भी पूछे.

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में पठन-पाठन के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई. इसके साथ ही बच्चों की अन्य छोटी-छोटी आवश्यकताओं को भी समय पर पूरा किया जा रहा है. उन्होंने विद्यालय संचालन के लिए जरूरी आवश्यकताओं का प्रस्ताव बनाकर केवीएस मुख्यालय में भेज दिया है. जिससे विद्यालय को और बेहतर ढंग से संचालित किया जा सके.

इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में संचालित कक्षाओं का निरीक्षण करते हुए छात्रों से उनके विषयों से संबधित प्रश्न भी पूछे. बच्चों द्वारा सवालों के सही उत्तर दिए जाने पर जिलाधिकारी ने खुशी जाहिर की.

ये भी पढ़ें:चंपावतः अंत्येष्टि में गए लोगों पर भरभरा कर गिरी दो मंजिला मकान की छत, 15 से 20 लोग घायल

विद्यालय प्रबन्धन समिति की बैठक में केन्द्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी दी. प्रधानाचार्य ने बताया कि बीते शिक्षा सत्र में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में शामिल सभी छात्र पास हुए थे. 10वीं कक्षा की छात्रा रैना भट्ट ने 96.4 प्रतिशत और छात्र आशुतोष ममगाईं ने 92 प्रतिशत और छात्रा अमीषा पंवार 88.6 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में टॉप किया था. विद्यालय की 9वीं की छात्रा अनीता का भुवनेश्वर में आयोजित होने वाले नेशनल गेम्स के लिए चयन हुआ है. वहीं, 6वीं कक्षा की छात्रा अदिति, मानसी और स्मृधि का राज्य स्तरीय बॉलीवॉल में चयन हुआ है. 9वीं कक्षा के छात्र राजीव शर्मा ने जिला स्तरी क्विज प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि विद्यालय में छात्रों का नियमित रूप से मेडिकल चेकअप कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details