उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आंखों के ऑपरेशन के दौरान केदारनाथ विधायक के पिता का हुआ निधन, CM ने जताया शोक - विधायक मनोज रावत के पिता का निधन

जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में विधायक मनोज रावत के पिता फकीर सिंह रावत का आंखों का ऑपरेशन चल रहा था. इसी दौरान उनकी मौत हो गई. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनके निधन पर शोक जताया है.

केदारनाथ विधायक के पिता का हुआ निधन
केदारनाथ विधायक के पिता का हुआ निधन

By

Published : Feb 27, 2021, 8:45 PM IST

Updated : Feb 27, 2021, 8:56 PM IST

चमोली: केदारनाथ विधायक मनोज रावत के पिता फकीर सिंह रावत का आज शाम जिला अस्पताल गोपेश्वर में उपचार के दौरान निधन हो गया. वह 87 वर्ष के थे. पिता के निधन के बाद विधायक सहित उनका परिवार शोकाकुल है.

केदारनाथ विधायक के पिता का हुआ निधन

ये भी पढ़ें:निजी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन की एक डोज की कीमत ₹ 250

बताया जा रहा है कि जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में विधायक मनोज रावत के पिता के आंखों का ऑपरेशन चल रहा था. इसी दौरान उनकी मौत हो गई. फकीर सिंह रावत गोपेश्वर पुस्तकालय से अध्यक्ष पद से सेवानिवृत हुए थे. रविवार को चमोली में अलकनंदा नदी तट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने जताया शोक

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केदारनाथ के विधायक श्री मनोज रावत के पिताजी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

Last Updated : Feb 27, 2021, 8:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details