चमोली: केदारनाथ विधायक मनोज रावत के पिता फकीर सिंह रावत का आज शाम जिला अस्पताल गोपेश्वर में उपचार के दौरान निधन हो गया. वह 87 वर्ष के थे. पिता के निधन के बाद विधायक सहित उनका परिवार शोकाकुल है.
केदारनाथ विधायक के पिता का हुआ निधन ये भी पढ़ें:निजी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन की एक डोज की कीमत ₹ 250
बताया जा रहा है कि जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में विधायक मनोज रावत के पिता के आंखों का ऑपरेशन चल रहा था. इसी दौरान उनकी मौत हो गई. फकीर सिंह रावत गोपेश्वर पुस्तकालय से अध्यक्ष पद से सेवानिवृत हुए थे. रविवार को चमोली में अलकनंदा नदी तट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने जताया शोक
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केदारनाथ के विधायक श्री मनोज रावत के पिताजी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.