उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली में स्मृति वन की रखी गई नींव, वनों को आग से बचाने वाली महिलाएं सम्मानित - चमोली में स्मृति वन

केदरानाथ आपदा के छठवीं बरसी के मौके पर बदरीनाथ वन प्रभाग, महिला मंगल दल और डीएम स्वाति एस भदौरिया ने बिरही गांव के पास पौधरोपण कर स्मृति वन बनाने की नींव डाली. साथ ही स्वाति एस भदौरिया ने वनों को आग से बचाने वाली महिला मंगल दलों को प्रशस्ति पत्र और चेक देकर सम्मानित किया. इस स्मृति वन की देखभाल वन पंचायत करेगा.

चमोली में स्मृति वन की रखी गई नींव

By

Published : Jun 16, 2019, 11:35 PM IST

चमोलीः केदारनाथ त्रासदी को 6 साल पूरे हो गए हैं. केदारनाथ में 16 और 17 जून 2013 को भीषण त्रासदी आई थी. जिसमें कई लोग काल-कलवित हो गए थे. आपदा की पीड़ा लोगों के जहन में आज भी जिंदा है. आपदा के छठवीं बरसी के मौके पर बदरीनाथ वन प्रभाग और महिला मंगल दल समेत स्थानीय लोगों ने बिरही गांव के पास पौधरोपण कर स्मृति वन बनाने की नींव डाली. इस दौरान डीएम स्वाति एस भदौरिया ने भी पीपल के पौधे का रोपण किया.

चमोली में केदरानाथ आपदा के छठवीं बरसी के मौके पर स्मृति वन की नींव रखी गई.


दशोली ब्लॉक के बिरही में रविवार को केदारनाथ की त्रासदी में मारे गए लोगों की याद में स्मृति वन की नींव रखी गई. वन विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने पौधरोपण कर किया. इस दौरान क्षेत्र की महिला मंगल दल और वन पंचायत प्रतिनिधियों ने वृक्षारोपण किया. बदरीनाथ वनप्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी अमित कंवर ने बताया कि 2013 की आपदा की त्रासदी का छठवीं बरसी पर बिरही में स्मृति वन तैयार किया जा रहा है. जिसमें जनप्रतिनिधियों समेत अधिकारियों ने अपने नाम की पौधे लगाए हैं.

वनों को आग से बचाने वाली महिलाओं को सम्मानित करतीं डीएम स्वाति एस भदौरिया.

ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ जलप्रलय: राजनीतिक इच्छा शक्ति ने आपदा के जख्मों पर लगाया मरहम


वहीं, कार्यक्रम में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने वनों को आग से बचाने वाली महिला मंगल दलों को प्रशस्ति पत्र और चेक देकर सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि केदारनाथ आपदा में मारे गए लोगों की स्मृति में स्मृति वन तैयार किया जा रहा है. जिसमें सभी ने पौधरोपण किया है. साथ ही कहा कि इसकी स्मृति वन की देखभाल के लिए वन पंचायत को सुपुर्द किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details