चमोलीःकेदारनाथ धाम में पूजा के लिए अब ब्रह्मकमल की कमी नहीं होगी. इसके लिए केदारनाथ वन प्रभाग एक हेक्टेयर भूमि पर ब्रह्म वाटिका का निर्माण करने जा रहा है. इसके लिए वन प्रभाग ने केदारनाथ में मोदी कुटी के पास ब्रह्म वाटिका के लिए भूमि भी चिन्हित की है. यहां ब्रह्म कमल के पौधों की नर्सरी भी तैयार की जाएगी. इसके बाद नर्सरी से तैयार पौधों का वाटिका में रोपण किया जाएगा. वन विभाग मामले में इसलिए भी तेजी दिखा रहा है क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम में ब्रह्मकमल के फूलों को देखकर गदगद नजर आए थे.
केदारनाथ वन प्रभाग के उप वन संरक्षक अमित कंवर ने बताया कि केदारनाथ धाम में वन विभाग की ओर से ब्रह्मकमल उगाने को लेकर मोदी कुटी के पास 200 वर्ग मीटर क्षेत्र में ब्रह्म कमल के पौधों और वन तुलसी की नर्सरी तैयार की जाएगी. साथ ही एक हेक्टेयर क्षेत्र में ब्रह्म वाटिका का निर्माण किया जाएगा. जिसके लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है. नर्सरी से पौधों को लाकर वाटिका में रोपण किया जाएगा. केदारनाथ मंदिर के पास एक बड़ी ब्रह्म वाटिका होने से मंदिर में पूजा के लिए ब्रह्म कमलों की आसानी से पूर्ति हो पाएगी.