देहरादून:उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2023 आज घोषित हो चुका है. 10वीं के परिणाम में टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंद्रवंशी ने पहला स्थान हासिल कर सफलता का परचम लहराया है. वहीं, 12वीं में उधम सिंह नगर की तनु चौहान ने 97.60% अंक प्राप्त कर नंबर वन रैंक हासिल की है. वहीं, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज थराली के दो छात्रों ने भी 10वीं में प्रदेश स्तर पर छठवां और सातवां स्थान प्राप्त कर पूरी पिंडर घाटी का नाम रोशन किया है. बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले समस्त विद्यार्थियों को सीएम धामी ने बधाई दी.
सीएम धामी ने लिखा, 'आप इसी प्रकार सफ़लता के नित नए आयाम प्राप्त करते हुए प्रदेश का नाम रोशन करें, ऐसी कामना करता हूं, परीक्षा में जिन विद्यार्थियों को कम अंक प्राप्त हुए हैं वे निराश ना हों और परिश्रम करते रहें. जीवन का प्रत्येक क्षण हमें अनुभव और अवसर दोनों प्रदान करता है.आप सभी को उज्ज्वल भविष्य के लिए अनन्त शुभकामनाएं.'
गुरुवार को जारी उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट में राइंका थराली के 10वीं कक्षा के छात्र कार्तिकेय कुंवर ने कुल 489 नंबर प्राप्त कर राज्य स्तर पर छठवां स्थान प्राप्त किया, जबकि इसी कॉलेज के शिवम पंत ने 488 नंबर प्राप्त कर राज्य में सातवां स्थान हासिल किया है. कार्तिकेय कुंवर के पिता विजय सिंह कुंवर थराली बाजार में मोबाइल की दुकान चलाते हैं, जबकि मां दमयंती कुंवर घरेलू महिला हैं.