चमोली: जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान तेज कर दिया हैं. जिससे अब नशे के कारोबारियों की बेचैनी बढ़ गई हैं. चमोली जनपद को नशामुक्त बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे निर्देश दिए हैं. इस कड़ी में चमोली पुलिस को अवैध शराब को लेकर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.
चमोली: कर्णप्रयाग पुलिस ने पकड़ी ₹9.80 लाख की शराब - Karnprayag police caught liquor worth lakhs
नशे के खिलाफ अभियान के तहत कर्णप्रयाग पुलिस ने सोनला के पास बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के स्क्रबर से 9 लाख 80 हजार कीमत की 102 पेटी अवैध शराब बरामद की है. हालांकि, मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई हैं.
कर्णप्रयाग पुलिस ने की शराब बरामद
ये भी पढ़ें:राज्य आंदोलनकारियों के क्षैतिज आरक्षण मामले में राज्य सरकार को झटका, HC ने निरस्त किया प्रार्थना पत्र
कर्णप्रयाग पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोनला के पास बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के स्क्रबर से 9 लाख 80 हजार कीमत की 102 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है. हालांकि, मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई हैं. कोतवाली कर्णप्रयाग में अज्ञात के खिलाफ आबकारी अधिनियम 60 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है.