चमोलीःबढ़ते शहरीकरण के कारण अब पहाड़ों में भी कूड़ा परेशानी का सबब बनता जा रहा है. लेकिन चमोली की कर्णप्रयाग नगर पालिका ने इसका हल निकालकर दूसरी नगर पालिकाओं के लिए एक मिशाल पेश की है. नगर पालिका कर्णप्रयाग ने 2013 से अब तक बीते 9 सालों में कूड़ा बेचकर 14 लाख रुपये की आय हासिल की है.
चमोली की कर्णप्रयाग नगर पालिका इन दिनों जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है. कर्णप्रयाग नगर पालिका कूड़े से कमाई कर मालामाल बन रही है. पालिका ने प्रतिदिन घरों से निकलने वाले कूड़े को एकत्रित करने का जिम्मा 11 पर्यावरण मित्रों को दिया है. इसके बाद कूड़े को एक स्थान पर इकट्ठा कर इसकी छंटनी की जाती है. जिसमें प्लास्टिक, गत्ता और रबर को अलग कर कॉम्पेक्ट मशीन द्वारा पैक कर विक्रय जाता है.