चमोलीःबीते तीन महीने से फरार चल रहे हत्या के आरोपी को पुलिस ने उत्तरकाशी के भटवाड़ी तहसील क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. जहां से पुलिस ने उसे कर्णप्रयाग कोतवाली में पूछताछ के लिए लाया. पूछताछ में आरोपी ने कुल्हाड़ी से हत्या कर शव को गदेरे में फेंकने की बात कबूल की. वहीं, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बता दें कि बीते 20 जनवरी को कर्णप्रयाग कोतवाली क्षेत्र के कोलसो गांव में नाले में एक व्यक्ति का शव मिला था. शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ग्रामीणों और घटनास्थल पर मौजूद लोगों से जानकारी जुटाई. वहीं, पुलिस की छानबीन में शव की शिनाख्त पहल बहादुर निवासी नेपाल के रूप में हुई. पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि मृतक पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया था. जिसे देखते हुए पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ कर्णप्रयाग कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. इसी क्रम में पुलिस ने मामले पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.