उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लखेड़ी ग्राम पंचायत में कारगिल शहीदों को किया याद, 24 साल बाद भी वादे नहीं हुए पूरे - कारगिल विजय दिवस के 24 साल

गैरसैंण के लखेड़ी ग्राम पंचायत में कारगिल शहीदों को याद किया गया. शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान शहीदों के परिजनों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया.

Kargil Vijay Diwas
लखेड़ी ग्राम पंचायत में कारगिल शहीदों को किया याद

By

Published : Jul 26, 2023, 10:21 PM IST

गैरसैंण: कारगिल दिवस पर शहीदों कों याद करते हुए ग्राम पंचायत लखेड़ी में शहीदों कों हर वर्ष पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देने की रश्म आज भी जारी है. मगर यहां 24 साल बाद भी सरकारी वादा जमीन पर नहीं उतर पाया है. शहीद के नाम सड़क बनाये जाने के पत्थर तो कई जगह लगा दिए गए मगर आज तक सड़क शहीद के गांव तक नहीं पहुंची है.

विकासखंड गैरसैंण के लखेड़ी ग्राम पंचायत में कारगिल युद्ध जीतने के 24 वर्ष पूर्ण होने पर 'विजय दिवस' धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर ग्रामीणों सहित उपस्थित लोगों ने शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर महिला मंगल दलों ,स्कूली छात्र-छात्राओं एवं राइ कालेज मेहलचौरी के एनसीसी. कैडैटस ने देशभक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. ग्रामीणों ने मुख्य अतिथि विधायक अनिल नौटियाल को गढ़वाल राईफल का स्मृति चिन्ह भेंट किया. साथ ही शहीदों के परिजनों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.

पढ़ें-Kargil Vijay Diwas 2023: ग्रेनेड के साथ खाई गोलियां, फिर भी नहीं टूटा हौसला, Tiger Hills पर उत्तराखंड के लाल ने दिखाया कमाल

कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व सैनिकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. राजकीय प्राथमिक विद्यालय लखेड़ी के समीप प्राकृतिक मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल द्वारा शहादत देने वाले ग्रामीणों में शामिल हवलदार रंजीत सिंह बिष्ट निवासी अक्षवाड़ा, राइफलमैन रणजीत सिंह निवासी बासीसेम, राइफलमैन कृपाल सिंह निवासी पजियाणा एवं हवलदार पदम राम निवासी घंडियाल के चित्रों पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम स्थल को शहीद स्मारक के रूप में विकसित किए जाने को लेकर विधायक निधि से 10 लाख रूपये दिए जाने की घोषणा भी की. उन्होनें कहा पिछले 24 वर्षों से शहीद गांव की अधूरी पड़ी सड़क को 2 माह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा. वहीं, कार्यक्रम में शिरकत करने वाले विद्यालयों को 25 -25 हजार एवं प्रत्येक महिला मंगल दल को 11 हजार रुपए देने की घोषणा भी उन्होंने की.

पढ़ें-कारगिल शहीद कृपाल सिंह के गांव की रोड खस्ताहाल, जान जोखिम में डालकर हो रही यात्रा

इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री सुरेश कुमार बिष्ट ने कहा शहीद के गांव तक सड़क पहुंचाने के नाम पर पूर्व में तीन-तीन जगह शिलापट्ट लगाए गये. इसके बावजूद गांव तक सड़क नहीं पहुंच पायी है. जिससे ग्रामीण निराश है. उन्होंने कहा ग्रामीण वर्षों से सड़क की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details