उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Dec 24, 2021, 10:29 PM IST

ETV Bharat / state

विजय संकल्प रैली में गरजे कैलाश विजयवर्गीय, कहा- BJP की सरकार आने विकास-रोजगार की आएगी बहार

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने गोपेश्वर में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार आएगी तो विकास और रोजगार की बहार आएगी.

Kailash Vijayvargiya Public meeting chamoli
विजय संकल्प रैली में गरजे कैलाश विजयवर्गीय

चमोलीः गोपेश्वर में बीजेपी की विजय संकल्प रैली (Gopeshwar BJP Vijay Sankalp Rally) निकाली गई. जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत और बीजेपी प्रदेश अध्य्क्ष मदन कौशिक ने शिरकत की. जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अगर 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार आएगी तो विकास और रोजगार की बहार आएगी.

बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (BJP National General Secretary Kailash Vijayvargiya) ने कहा कि बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकारों के कार्यों के चलते आने वाले समय में पर्यटन एवं तीर्थाटन से युवाओं को रोजगार मिलेगा. विकास को भी गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश चहुमुखी विकास कर रहा है. सेना को भी सीमा की सुरक्षा पहली बार खुली छूट दी गई है.

ये भी पढ़ेंःथारू जनजाति की सैकड़ों महिलाएं BJP में हुईं शामिल, गीता धामी ने दिलाई सदस्यता

उन्होंने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और अन्य दलों को वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि उनके समर्थक देश के विभाजन के नारे लगाते हैं. साथ ही कहा कि उत्तराखंड को चारधाम सड़क परियोजना से ही नहीं, बल्कि रेलमार्गों से जोड़कर राज्य के तीर्थ स्थलों और पर्यटक स्थलों का विकास किया जा रहा है. आने वाले समय में यहां 12 महीने तीर्थाटन और पर्यटन सुलभ होगा.

वहीं, गढ़वाल सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Former CM Tirath Singh Rawat) ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी के नेतृत्व में आजाद भारत में पहली बार विकास के ऐतिहासिक कार्य हुए हैं. जो कांग्रेस कार्यकर्ता पहले उन्हें काले झंडे दिखाने से गुरेज नहीं करते थे, उन्हीं कार्यकर्ताओं ने सरकार के विकास कार्यों को लेकर उनका स्वागत और अभिनंदन किया है.

ये भी पढ़ेंःBJP के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का छलका दर्द, कहा- सरकार और संगठन उनको भूले

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने हरीश रावत के ट्वीट (Madan Kaushik Targets on Harish Rawat) पर चुटकी लेते हुए कहा कि राज्य को जनता से मजाक करने वाला नेतृत्व नहीं चाहिए. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए बीजेपी को समर्थन देने की बात कही. बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट (Badrinath MLA Mahendra Bhatt) की ओर से सड़कों के निर्माण, शिक्षा और स्वास्थ्य में किए गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रखा. गोपेश्वर में भाजयुमो की बाइक रैली (BJYM bike rally in Gopeshwar) भी निकली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details