उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ धाम में दिखी दक्षिण भारत की झलक, कुचिपुड़ी और भरतनाट्यम की दी प्रस्तुति - बदरीनाथ धाम में भरतनाट्यम

बदरीनाथ धाम में शुक्रवार को सुबह 11 बजे आंध्रप्रदेश से पहुंचे 20 कलाकारों ने भगवान बदरीनाथ की स्तुति के साथ ही कुचिपुड़ी और भरतनाट्यम नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी.

बदरीनाथ धाम में कुचिपुड़ी और भरतनाट्यम की प्रस्तुति.

By

Published : Jul 19, 2019, 11:25 PM IST

चमोली: बदरीनाथ धाम में शुक्रवार को आंध्रप्रदेश के 20 कलाकारों ने भगवान बदरीनाथ की पूजा अर्चना की. इस दौरान सभी कलाकारों ने कुचिपुड़ी और भरतनाट्यम नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां भी दी. शुक्रवार सुबह ग्यारह बजे सभी कलाकारों ने बदरीनाथ धाम परिसर में भगवान विष्णु के भजनों से कार्यक्रम की शुरुआत की.

बदरीनाथ धाम में कुचिपुड़ी और भरतनाट्यम की प्रस्तुति.

बदरीनाथ धाम में पूजा-अर्चना करने के बाद वंदे विष्णु भवभयहरं, सर्वलोकैकनाथम, श्रीमन नारायण, नारायण, नारायण, श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी जैसे भक्ति गीतों की नृत्य के साथ प्रस्तुति दी.

पढे़ं:पूर्व सैनिकों ने बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर तानी मुठ्ठी, स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग

आंध्रप्रदेश के आर्टिस्ट फैकल्टी और श्री सांई नटराज आर्ट एकेडमी तिरुपति के कलाकारों ने भगवान बदरीनाथ के भजनों पर नृत्य प्रस्तुति दी. इस दौरान छोटे-छोटे बाल कलाकारों ने नृत्य से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details