चमोली: जिले में पोखरी विकासखंड के पाली अंसारी गांव में आज सुबह बादल फटने से एक मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया. इस घटना में घर के अंदर सो रहे जेई की दबने से मौत हो गई. साथ में सो रहे 3 मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए. सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस और तहसील प्रशासन की टीम ने सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
चमोली में आज सुबह ताला अंसारी गांव में बादल फटने से भूस्खलन हो गया. इसके कारण घर में सो रहे जेई मयंक सेमवाल की मौत हो गई. मयंक ग्राम बैनोली जनपद रुद्रप्रयाग के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि जेई गांव की सड़क के निर्माण कार्य में लगे हुए थे. साथ में सो रहे एक पोकलैंड मशीन ऑपरेटर जयपाल सिंह निवासी टिंबी थाना सिलाई हिमाचल प्रदेश और 2 अन्य मजदूर अनिल सिंह और रमेश बुरी तरह से घायल हो गए, जो कि ग्राम नौली और दूसरा नेपाल का रहने वाला है.