चमोली: जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बुधवार को बदरीनाथ धाम में प्रसाद योजना के तहत हो रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माणदायी संस्था द्वारा आस्था पथ निर्माण के लिए किए जाने वाले कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी भी जताई. साथ ही डीएम ने कंपनी के अधिकारियों को तत्काल आस्था पथ निर्माण की योजना तैयार करने के निर्देश दिए.
बता दें कि जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रसाद योजना के तहत 40 करोड़ की लागत से बदरीनाथ धाम में हो रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने जिले के अधिकारियों के साथ बदरीनाथ धाम पहुंची. जहां डीएम ने योजना के तहत बद्रीनाथ धाम में निर्माणाधीन पार्किंग और प्रतीक्षालय के निर्माण का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने प्रसाद योजना के तहत निर्माण कार्य कर रही कंपनी के अधिकारियों से आस्था पथ के निर्माण की जानकारी मांगी. जहां उन्होंने कंपनी की धीमी कार्य प्रगति को देखते हुए नाराजगी जताते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.