चमोली: औली में 200 करोड़ रुपये से सम्पन्न हुई गुप्ता बंधुओं के बेटों की रॉयल शादी के बाद जोशीमठ नगरपालिका अबतक औली से 300 क्विंटल से ज्यादा कूड़ा साफ कर चुकी है. बावजूद इसके इलाके में कई टन कूड़ा पड़ा हुआ है, जिसका उठान कार्य जारी है. कूड़ा निस्तारण के साथ ही औली में शादी के लिए बनाये गए अस्थायी टॉयलेटों से 1000 लीटर सीवर भी गुरुवार को पालिका ने साफ किया.
दरअसल, विश्व पर्यटन स्थल औली में बीते 18 से 22 को हुई हाई-प्रोफाइल विवाह के लिए औली की ढलानों में मेहमानों के लिए वीआईपी टैंट कॉलोनियां बनाई गयी थीं. इन टैंटों के अंदर ही 36 अस्थायी टॉयलेट भी बनाये गए थे, जिनमें से हजारों लीटर सीवरेज भी पालिका ने साफ कर दिया है. सीवर को नगर पालिका के टैंकों में भरने का कार्य लगातार जारी है.