उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हेलंग-मारवाड़ी बाईपास के विरोध में जोशीमठ बाजार रहा बंद, लोगों ने किया प्रदर्शन

ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत प्रस्तावित हेलंग मारवाड़ी बाईपास मार्ग के विरोध में जोशीमठ बाजार बंद रहा. जिस वजह से तीर्थयात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

व्यापार संघ ने तहसील परिसर में धरना दिया.

By

Published : Sep 6, 2019, 10:41 PM IST

चमोली:बदरीनाथ धाम तक ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत प्रस्तावित हेलंग मारवाड़ी बाईपास मार्ग के विरोध में शुक्रवार को जोशीमठ बाजार बंद रहा. मांग को लेकर व्यापार संघ ने भी जोशीमठ संघर्ष समिति का समर्थन कर तहसील परिसर में धरना दिया. व्यापारियों का कहना है कि ऑल वेदर रोड का निर्माण कार्य हेलंग और मारवाड़ी से किया गया, तो जोशीमठ में व्यापार को भारी नुकसान पहुंचेगा.

यह भी पढ़ें:राजभवन से अध्यादेश को मिली मंजूरी, पूर्व मुख्यमंत्रियों को देनदारी में मिलेगी छूट

बता दें कि व्यापार संघ के आह्वान पर जोशीमठ बाजार पूरी तरह बंद रहा. जोशीमठ बाजार में बदरीनाथ और हेमकुंड आने जाने वाले तीर्थयात्रियों को एक भी दुकान खुली नहीं मिली. सुबह 10 बजे से नगर में प्रदर्शन कर समस्त व्यापारी तहसील परिसर में पहुंचे. यहां धरना दे रहे जोशीमठ संघर्ष समिति के लोगों के साथ व्यापारियों ने हेलंग मारवाड़ी बाईपास निर्माण के विरोध में धरना दिया.

व्यापार संघ ने तहसील परिसर में धरना दिया.

यह भी पढ़ें:छात्रसंघ चुनावः विद्यार्थियों को प्रतिदिन मिलेगा 1GB फ्री वाईफाई, NSUI ने जारी किया घोषणा पत्र

वहीं धरनास्थल पर हुई सभा में व्यापार संघ के संरक्षक माधव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि ऑल वेदर रोड केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. उनका कहना है कि योजना से जोशीमठ नगर को दूर रखना गलत है. इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा. वहीं जोशीमठ बाजार बंद होने से तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details