चमोलीःसात फरवरी को आई जोशीमठ जल प्रलय में अबतक 56 शव बरामद हो चुके हैं. वहीं, 140 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं. आज तड़के से रेस्क्यू टीम तपोवन टनल से तीन और शव बरामद कर चुकी है. नौ दिनों से तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन बदस्तूर जारी है. टनल में फंसे लोगों को निकालने का काम जारी है. हालांकि अब टनल में अब जिंदा लोगों के होने की संभावना कम है. उधर, आज चमोली जिला पुलिस ने आपदा में मारे गए लोगों की सूची जारी की है. इस लिस्ट में 25 मृतकों की जानकारी है.
जोशीमठ आपदा में अब तक 56 शव बरामद, चमोली पुलिस ने जारी की मृतकों की सूची - जोशीमठ में आपदा
जोशीमठ जल प्रलय मामले में चमोली पुलिस ने मृतकों की जानकारी सार्वजनिक की है. रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक 56 बरामद हो चुके हैं.
joshimath-disaster
पढ़ें-जोशीमठ आपदा: वैज्ञानिकों ने सौंपी सरकार को रिपोर्ट, जानिए आपदा के पीछे की मुख्य वजह
प्रशासन की ओर से 56 शवों और 22 मानव अंगों में से 29 शवों और एक मानव अंग की पहचान की जा चुकी है. जबकि देर शाम तपोवन सुरंग और रैणी गांव से बरामद एक-एक शवों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. इन शवों को शवगृह में रखा गया है. शवों का मौके पर ही पोस्टमार्टम किया जा रहा है.
Last Updated : Feb 15, 2021, 5:38 PM IST