चमोली:जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने ऑल वेदर रोड परियोजना का निर्माण जोशीमठ नगर से किए जाने की मांग की है. इसको लेकर एक बार फिर हेलंग मारवाड़ी बाईपास मोटर मार्ग का विरोध शुरू हो गया है. समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी चमोली के माध्यम से केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को ज्ञापन भेजा है. पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि जोशीमठ में धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन का विशेष महत्व है. इसे देखते हुए हेलंग मारवाड़ी बाईपास का निर्माण जोशीमठ से करना बेहद जरूरी है.
यह भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर मसले पर गृह मंत्रालय की उच्चस्तरीय बैठक आज
बता दें कि संघर्ष समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र पवार के नेतृत्व में डीएम से मिले जनप्रतिनिधियों ने कहा की जोशीमठ सामरिक दृष्टि से देश का महत्वपूर्ण भारत-चीन सीमा का क्षेत्र है. जोशीमठ से होते हुए मुख्य मार्ग नीती दर्रे तक जाता है. इसके देखते हुए केंद्र सरकार के बदरीनाथ हाईवे पर अलग हेलंग-मारवाड़ी मार्ग के निर्माण की अधिसूचना से लोगों में आक्रोश है. समिति के लोगों का कहना है इस निर्णय पर दोबारा से विचार कर जोशीमठ को ऑल वेदर रोड परियोजना से जोड़ा जाए.