चमोली: बदरीनाथ धाम में आने वाले यात्रियों को मोबाइल नेटवर्क की समस्या से अब जल्द ही निजात मिलने वाली है. बदरीनाथ धाम में रिलाएंस जियो की सार्विस शुरू होने वाली है. जिससे धाम आने वाले यात्री इंटरनेट सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. रिलायंस जियो ने धाम में फाइबर केबल बिछाने का काम शुरू कर दिया है, जोकि अब समाप्त होने की कगार पर है.
बदरीनाथ में अब मोबाइल नेटवर्क को लेकर नहीं होगी परेशानी, इंटरनेट की स्पीड भी होगी बेहतर - लेटेस्ट न्यूज
बदरीनाथ धाम में रिलायंस जल्द ही अपनी जियो सुविधा शुरू करने वाला है, जिससे बदरीधाम में आने वाले यात्रियों को अच्छी इंटरनेट सेवा मिल सकेगी. साथ ही जियो ने धाम में फाइबर केबल बिछाने का काम भी शुरू कर दिया है.
यूं तो बदरीनाथ धाम में BSNL और एयरटेल के मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध हैं, लेकिन धीमी कनेक्टिविटी के चलते बदरीनाथ धाम में नेटवर्क की दिक्कत होती है. साथ ही इंटरनेट की स्पीड भी धाम में शून्य के समान रहती है. जून माह में बदरीनाथ यात्रा चरम पर होने के कारण मोबाइल नेटवर्क बहुत धीमा रहता है, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जियो कंपनी द्वारा बदरीनाथ हाइवे के किनारे खम्बों के सहारे बदरीनाथ धाम तक जियो की फाइबर केबल पहुंचाई जा रही है, जिससे धाम में पहुंचने वाले यात्रियों को बेहतर मोबाइल नेटवर्क मिल सके.
दरसअल, बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर स्थित मारवाड़ी से बदरीनाथ धाम तक मोबाइल नेटवर्क की काफी दिक्कतें रहती हैं, जिस कारण धाम में पहुंचे यात्रियों को अपने साथ आए लोगों को ढूंढने में भी काफी परेशानी उठानी पड़ती है. ऐसे में जियो नेटवर्क बदरीनाथ धाम में शुरू होने से बदरीनाथ धाम का संपर्क इंटरनेट की दुनिया से जुड़ जाएगा.