चमोली: जिले के दूरस्थ गांवों में जब मोबाइल की घंटी बजी तो ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे. ग्रामीणों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के संघर्ष के बाद अब निजमूला घाटी के 12 से अधिक गांव संचार से जुड़ गए हैं. ऐसे में ग्रामीम अब आसानी से अपने परिचितों से बात कर सकेंगे.
बता दें कि शनिवार को बिरही में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने वर्चुवल रुप से जियो रिलायंस टावर का लाइव उद्घाटन कर दिया था. निजी क्षेत्र की संचार कंपनी जिओ रिलाइंस ने आज से बिरही में स्थापित मोबाइल टॉवर का संचालन शुरू कर दिया है. जिससे निजमूला घाटी के ईराणी, पाणा, झींझी, पगना, दुर्मी, गोणा, धारकुमाला, निजमूला, ब्यारा, सैंजी और गाड़ी गांव को फायदा पहुंचेगा.