उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निजमूला घाटी के कई गांवों में बजी मोबाइल की घंटी, ग्रामीणों के खिले चेहरे - जिओ रिलाइंस की सुविधा

चमोली में निजी क्षेत्र की संचार कंपनी जिओ रिलाइंस ने आज से बिरही में स्थापित मोबाइल टॉवर का संचालन शुरु कर दिया है. जिससे ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली.

chamoli news
संचार से जुड़े गांव.

By

Published : Jul 26, 2020, 8:06 PM IST

चमोली: जिले के दूरस्थ गांवों में जब मोबाइल की घंटी बजी तो ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे. ग्रामीणों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के संघर्ष के बाद अब ‌निजमूला घाटी के 12 से अधिक गांव संचार से जुड़ गए हैं. ऐसे में ग्रामीम अब आसानी से अपने परिचितों से बात कर सकेंगे.

बता दें कि शनिवार को बिरही में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने वर्चुवल रुप से जियो रिलायंस टावर का लाइव उद्घाटन कर दिया था. निजी क्षेत्र की संचार कंपनी जिओ रिलाइंस ने आज से बिरही में स्थापित मोबाइल टॉवर का संचालन शुरू कर दिया है. जिससे निजमूला घाटी के ईराणी, पाणा, झींझी, पगना, दुर्मी, गोणा, धारकुमाला, निजमूला, ब्यारा, सैंजी और गाड़ी गांव को फायदा पहुंचेगा.

ये भी पढ़ें:सरकारी घोषणा में 'कैद' वीरभूमि की शौर्यगाथा, आखिर कब मिलेगा शहादत को सम्मान?

ईराणी गांव के ग्राम प्रधान मोहन सिंह नेगी ने घाटी की संचार सेवा की स्थिति की जानकारी राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी को दी. जिस पर उनके सहयोग से निजी क्षेत्र की संचार कंपनी जियो रिलायंस की ओर से घाटी को संचार सेवा से जोड़ दिया गया. जनप्रतिनिधियों ने राज्य सभा सांसद से घाटी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित करने, एतिहासिक दुर्मीताल के पुर्ननिर्माण, निजमूला घाटी में अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय की स्थापना, सप्तकुंड क्षेत्र को पर्यटन के नक्शे से जोड़ना और रोपवे निर्माण की मांग भी उठाई. जिसको सांसद ने फूरा करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details