थराली:पिंडर घाटी के तीनों विकास खंडों में इन दिनों डिजिटल इंडिया दम तोड़ता दिख रहा है. एक ओर सरकार देश के गांव-गांव तक मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी के माध्यम से डिजिटल इंडिया अभियान को आगे बढ़ाने की बात करती है. वहीं, धरातल पर इसकी हकीकत कुछ और ही है. इनदिनों थराली विकास खंड के तमाम क्षेत्रों में जिओ कंपनी का मोबाइल नेटवर्क खराब चल रहा है. जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि मोबाइल टावर की टेक्निकल टीम सूचना के बावजूद भी क्षेत्र में नहीं पहुंची है. जिससे यहां लोगों में आक्रोश व्याप्त है. मॉनसून में तो हालात और भी बदतर हैं, हल्की सी बारिश जिओ ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क की लाइन खराब हो जाती है, जो कई दिनों तक खराब ही रहती है. जिससे उपभोक्ताओं को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.