उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मोबाइल कनेक्टिविटी ने खोली डिजिटल इंडिया की पोल, 4 दिनों से नेटवर्क गायब

इनदिनों थराली विकास खंड के तमाम क्षेत्रों में जिओ कंपनी का मोबाइल नेटवर्क खराब चल रहा है. जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मोबाइल टावर की टेक्निकल टीम सूचना के बावजूद भी क्षेत्र में नहीं पहुंची है.

Jio mobile network is not in Tharali for the last four days
मोबाइल कनेक्टिविटी ने खोली डिजिटल इंडिया की पोल

By

Published : Aug 14, 2022, 9:10 PM IST

थराली:पिंडर घाटी के तीनों विकास खंडों में इन दिनों डिजिटल इंडिया दम तोड़ता दिख रहा है. एक ओर सरकार देश के गांव-गांव तक मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी के माध्यम से डिजिटल इंडिया अभियान को आगे बढ़ाने की बात करती है. वहीं, धरातल पर इसकी हकीकत कुछ और ही है. इनदिनों थराली विकास खंड के तमाम क्षेत्रों में जिओ कंपनी का मोबाइल नेटवर्क खराब चल रहा है. जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि मोबाइल टावर की टेक्निकल टीम सूचना के बावजूद भी क्षेत्र में नहीं पहुंची है. जिससे यहां लोगों में आक्रोश व्याप्त है. मॉनसून में तो हालात और भी बदतर हैं, हल्की सी बारिश जिओ ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क की लाइन खराब हो जाती है, जो कई दिनों तक खराब ही रहती है. जिससे उपभोक्ताओं को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

पढ़ें-हरिद्वार में कांग्रेस ने निकाली भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा, हरीश रावत ने BJP पर साधा निशाना

लोगों का कहना है कि प्राइवेट कंपनियों की मनमानी के चलते मोबाइल रिचार्ज के दामों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है लेकिन उन्हें फिर भी सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिओ कंपनी की मनमानी के चलते आम जनता परेशान है. वहीं, जिओ कंपनी की टेक्निकल टीम समय पर नहीं पहुंचने से ग्राहकों को मोबाइल नेटवर्क की सुविधा से वंचित रखा जा रहा है.

वहीं, इस मामले में जिओ कंपनी के डिप्टी मैनेजर गौरव डोबरियाल का कहना है कि कुछ दिन पहले जिओ की फाइबर केबल कट गई थी. जिसके कारण यह दिक्कत आ रही है. फाइबर केबल तो ठीक कर दी गई है, लेकिन बारिश के चलते ही माइक्रोवेव खराब हो चुका है. जल्द ही माइक्रोवेव को लगाया जाएगा और कनेक्टिविटी सुचारू की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details