उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

औली में ITBP के जवानों ने चलाया स्वच्छता अभियान - ITBP runs cleanliness campaign in Auli

औली के स्कीइंग स्लोप के दोनों तरफ पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों ने स्वच्छता अभियान चलाया.

ITBP runs cleanliness campaign in Auli
औली में ITBP के जवानों ने चलाया स्वछता अभियान

By

Published : Oct 11, 2020, 9:55 PM IST

चमोली: औली स्थित पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल में उप महानिरीक्षक/ प्रधानाचार्य गंभीर सिंह चौहान एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ महेंद्र कुमार के नेतृत्व में औली की ढलानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिसमें संस्थान के विभिन्न रैंकों के लगभग 150 अधिकारी और जवानों ने भाग लिया.

बता दें कि स्वच्छता अभियान के तहत अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग स्लोप और इसके आसपास के इलाके में चलाया गया. जिसमें स्कीइंग स्लोप के दोनों तरफ के इलाके की साफ सफाई की गई. स्वच्छता अभियान के दौरान यहां से पॉलीथिन प्लास्टिक, कांच की खाली बोतलों को एकत्रित किया गया. जिनके डिस्पोजल के लिए इन्हें जोशीमठ नगर निगम के कूड़ा वाहन द्वारा प्लांट में भेजा गया.

औली में ITBP के जवानों ने चलाया स्वछता अभियान

पढ़ें-जल्द विधानसभा में फहराया जाएगा 101 फीट ऊंचा तिरंगा, तैयारियां पूरी

डीआईजी चौहान ने जवानों को जानकारी देते हुए बताया कि पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करना चाहिए. साथ ही पर्यावरण को बचाने के बारे में भी उन्होंने जवानों को जानकारी दी. गंभीर सिंह चौहान ने कहा पॉलीथीन से उतपन्न कचरा आज पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. दैनिक कार्यों के साथ-साथ स्वच्छता को भी अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करना हमारा परम कर्तव्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details