चमोली: औली स्थित पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल में उप महानिरीक्षक/ प्रधानाचार्य गंभीर सिंह चौहान एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ महेंद्र कुमार के नेतृत्व में औली की ढलानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिसमें संस्थान के विभिन्न रैंकों के लगभग 150 अधिकारी और जवानों ने भाग लिया.
बता दें कि स्वच्छता अभियान के तहत अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग स्लोप और इसके आसपास के इलाके में चलाया गया. जिसमें स्कीइंग स्लोप के दोनों तरफ के इलाके की साफ सफाई की गई. स्वच्छता अभियान के दौरान यहां से पॉलीथिन प्लास्टिक, कांच की खाली बोतलों को एकत्रित किया गया. जिनके डिस्पोजल के लिए इन्हें जोशीमठ नगर निगम के कूड़ा वाहन द्वारा प्लांट में भेजा गया.