उत्तराखंड

uttarakhand

कोरोना से 'जंग': आईटीबीपी ने भारत-चीन सीमा पर फंसे मजदूरों को खिलाया खाना

By

Published : Apr 17, 2020, 10:17 PM IST

Updated : Apr 18, 2020, 10:17 AM IST

जोशीमठ में स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) ने भारत-चीन सीमा से जुड़े हुए गांव में रह रहे मजदूरों को भंडारा लगाकर खाना खिलाया और साथ ही उनको कोविड-19 के प्रति जागरूक भी किया.

Chamoli
आईटीबीपी ने भारत चीन सीमा पर फंसे मजदूरो को खिलया खाना

चमोली: जोशीमठ में स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) ने भारत-चीन सीमा से जुड़े हुए गांव में रह रहे मजदूरों को भंडारा लगाकर खाना खिलाया और साथ ही उनको कोविड-19 के प्रति जागरूक भी किया.

आईटीबीपी ने भारत-चीन सीमा पर फंसे मजदूरों को खिलाया खाना

बता दें, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के जवान इन दिनों जोशीमठ विकासखण्ड में भारत-चीन सीमा से लगे हुए गांव और जोशीमठ नगर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में फंसे हुए मजदूरों को भोजन करा रहे हैं. आईटीबीपी ने अभी तक लगभग 120से अधिक मजदूरों को खाना खिलाकर उनकी मदद की है. वहीं आईटीबीपी के जवान अपनी मासिक आय का कुछ हिस्सा खर्च कर असहाय परिवारों की मदद भी कर रहे हैं. इसके साथ-साथ आइटीबीपी के जवान मजदूरों और ग्रामीणों के घर राशन भी पहुंचा रहे हैं.

पढ़े-कोरोना 'जंग': पूर्व इंस्पेक्टर ने पीएम केयर्स फंड में दान दिया 4 महीने की पेंशन

वहीं, आईटीबीपी के डिप्टी कमांडेंट देशपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र के दिशा-निर्दशों के अनुसार लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को भोजन करवाने के साथ-साथ सैनेटाइजर और मास्क भी वितरित किए गए है. साथ ही इन लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और कोविड-19 से बचाव की जानकारी भी दी जा रही है.

Last Updated : Apr 18, 2020, 10:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details