चमोली:बदरी केदार मंदिर समिति के आग्रह पर आईटीबीपी प्रथम वाहिनी जोशीमठ और 23वीं वाहिनी माणा ने बदरीनाथ धाम में मंदिर के आसपास संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान जवानों ने रस्सियों के सहारे लटककर बदरीनाथ मंदिर को जोड़ने वाले सेतु के साथ तप्तकुण्ड के आसपास सफाई की.
ITBP ने बदरीनाथ धाम में चलाया सफाई अभियान, रस्सियों के सहारे पुल से अलकनंदा नदी में भी उतरे - आईटीबीपी का स्वच्छता अभियान
आईटीबीपी के जवानों ने आज 28 सितंबर को बदरीनाथ धाम और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान आईटीबीपी के जवान रस्सियों के सहारे अलकनंदा नदी के तट पर उतरे और वहां से भी कूड़ा साफ किया.
बदरी केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने आईटीबीपी प्रथम वाहिनी जोशीमठ के साथ-साथ 23वीं वाहिनी माणा से अनुराध किया था, वे बदरीनाथ मंदिर के साथ स्वच्छता टीम अभियान में उनका साथ दें. बदरी केदार मंदिर समिति के अनुरोध पर आईटीबीपी ने बदरीनाथ धाम में स्वच्छता अभियान चलाया.
पढ़ें-पिथौरागढ़: गुरना मंदिर के पास भूस्खलन से मार्ग बाधित, SDRF ने फंसे हुए लोगों को निकाला
इस दौरान श्री बदरीनाथ मंदिर, सिंहद्वार, अलकनंदा के किनारे और तप्तकुंड परिसर में सफाई की गयी. दौरान आईटीबीपी के जवान रस्सियों से लटक नीचे अलकनंदा नदी के तट पर उतरे और वहां पड़े कूड़े को साफ किया.