थराली: देवाल विकासखंड में ताजपुर गांव को जोड़ने वाली सड़क पर कार्यदायी संस्था एनपीसीसी की ओर से सड़क कटिंग का कार्य कराया जा रहा है. सड़क कटिंग के दौरान ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहे हैं. मामले में संबंधित अधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
तकरीबन 5 किमी की दूरी की इस सड़क पर विभाग द्वारा करीब 8 डंपिंग जोन खानापूर्ति के लिए बनाए गए हैं, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा सड़क कटिंग का मलबा डंपिंग जोन में डालने की बजाय इधर-उधर डाला जा रहा है. सड़क निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है, जिससे देवाल वाण मोटरमार्ग पर मलबा गिरने के साथ ही काश्तकारों की खेती को भी नुकसान हुआ है. वहीं वन क्षेत्र में बांज-बुरांश के पेड़ों को भी क्षति पहुंची है.