उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भगवान बदरीनाथ और भगवान नृसिंह को बृज में होली खेलने का निमंत्रण, मथुरा से नरसिंह मंदिर पहुंचा गुलाल - Invitation to Lord Badrinath to come to Mathura to play Holi

जोशीमठ में भगवान नरसिंह का मंदिर स्‍थापित है. जहां हर साल दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. वहीं 9 सालों से चली आ रही परंपरा के तहत एक श्रद्धालु श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा से गुलाल लेकर पहुंचा और भगवान नरसिंह को अर्पित किया.

Chamoli
भगवान बदरीनाथ और भगवान नृसिंह को ब्रज में होली खेलने का निमंत्रण

By

Published : Feb 20, 2022, 7:31 AM IST

Updated : Feb 20, 2022, 12:06 PM IST

चमोली:जिले के जोशीमठ में भगवान नरसिंह का मंदिर स्‍थापित है, जहां एक श्रद्धालु श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा से गुलाल लेकर पहुंचा. वहीं ये परंपरा 9 सालों से चली आ रही है, श्रद्धालु ने अबीर व गुलाल भगवान बदरीनाथ और भगवान नरसिंह के चरणों में अर्पित किया. जिसके बाद यह गुलाल मंदिर समिति के माध्यम से पांडुकेश्वर योग ध्यान बदरी मंदिर भी पहुंचाया गया.

बता दें कि, श्रीकृष्ण के जन्मस्थान सेवा संस्थान के पुजारी सत्यपति ने श्रीकृष्ण को गुलाल चढ़ाकर बदरीनाथ भक्त अजय तिवारी को दिया और भगवान बदरीनाथ और भगवान नरसिंह को एक दिन अपना स्थान छोड़कर होली खेलने मथुरा आने का निमंत्रण दिया. अजय तिवारी भगवान बदरीनाथ और भगवान नरसिंह में काफी आस्था रखते हैं. वो नौ वर्ष पहले शुरू हुई परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं.

भगवान बदरीनाथ और भगवान नृसिंह को बृज में होली खेलने का निमंत्रण.

जोशीमठ स्थित नरसिंह मंदिर आने पर पुजारी सुशील डिमरी ने भगवान नरसिंह की वेद मंत्रों से विशेष पूजा अर्चना की. उन्होंने श्रद्धालु अजय तिवारी की उनके ओर से लाया गया अबीर व गुलाल भगवान नरसिंह को चढ़ाया और उनके निमंत्रण को भगवान नरसिंह को वेद मंत्रों द्वारा बताया गया. इस दौरान नरसिंह मंदिर में पूजा अर्चना की गई. भगवान नरसिंह और भगवान बदरीनाथ के भक्त 9 सालों से लगातार जोशीमठ और बदरीनाथ धाम आ रहे हैं. उनका कहना है वे अब तक 104 बार बदरीनाथ धाम और नरसिंह मंदिर के दर्शनों को आ चुके हैं.

पढ़ें:महाकाल की शरण में पहुंचे BJP प्रदेश अध्यक्ष कौशिक, यहां चढ़ाई चादर

उन्होंने कहा उन्हें इस कार्य को करने में आध्यात्मिक ऊर्जा मिलती है. जैसे ही उन्हें मौका मिलता है भगवान बदरीनाथ और भगवान नरसिंह के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि शीतकाल में भगवान बदरीनाथ के कपाट बंद होने की वजह से वे शीतकालीन पूजा स्थल में इस अबीर गुलाल को लाते हैं.

Last Updated : Feb 20, 2022, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details