उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यहां झील में तैरते हैं नर कंकाल, ऐसी है रूपकुंड की रहस्यमयी दुनिया - Narkankal Lake

देवभूमि रहस्यों से भरी है. यहां एक मुर्दों वाली झील भी है. इस झील में मछलियों की जगह नर कंकाल मिलते हैं. यहां मिलने वाले नर कंकालों की कार्बन डेटिंग से पता चला है कि यह कंकाल 12वीं से 15वीं सदी के बीच के हैं.

Chamoli Hindi News
Chamoli Hindi News

By

Published : Mar 2, 2020, 12:44 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 2:59 PM IST

चमोली:यूं तो उत्तराखंड अपने प्राकृतिक सौन्दर्य के लिये विश्वभर में प्रसिद्ध है. यहां पर्यटन स्थलों के साथ-साथ कई ऐसे स्थान हैं, जहां पहुंचकर मनुष्य अपने दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर हो जाए. 'नर कंकालों का संसार'सुनने में अजीब लगे, लेकिन यही सच है. उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में स्थित झील जिसको रूपकुंड के नाम से जाना जाता है.

रूपकुंड की रहस्यमयी दुनिया

झील के किनारे पांच सौ से अधिक मानव कंकाल बिखरे पड़े हैं, जिसके कारण यह झील विश्वभर में प्रसिद्ध है. यह स्थान पूरी तरह वीरान है और साल के पूरे आठ माह तक पूरी तरह बर्फ से ढका रहता है. समुद्र तल से लगभग हिमालयी भाग में स्थित नरकंकालों से पटी यह झील 5029 मीटर यानी (16,499 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है.

कहा जाता है कि यहां बिखरे इन नरकंकालों को साल 1942 में पहली बार रेंजर एचके माधवल ने खोजा था. साल 1960 के दशक में इन हड्डियों के नमूनों से लिए गये कार्बन डेटिंग द्वारा अस्पष्ट रूप से यह पता चला था कि रूपकुंड में मानव कंकाल 12वीं सदी से 15वीं सदी के बीच के हैं.

नरकंकालों से पटी है झील.

वैज्ञानिकों के अलग-अलग मत

साल 2004 में भारतीय और यूरोपीय वैज्ञानिकों के एक दल ने रूपकुंड का दौरा किया था ताकि रूपकुंड में बिखरे नरकंकालों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त की जा सके. यहां पहुंचकर टीम को नरकंकालों से जुड़े अहम सुराग हाथ लगे. जिनमें गहने, खोपड़ी, हड्डियां और शरीर के संरक्षित ऊतक शामिल थे.

लाशों के डीएनए परीक्षण से यह पता चला कि वहां लोगों के कई समूह थे, जिसमें छोटे कद और लंबे कद के लोगों का एक समूह था. हालांकि, इनकी संख्या तो सुनिश्चित नहीं हो पाई लेकिन, 500 से अधिक अवशेष यहां मिले. वैज्ञानिकों का मानना है कि यहां करीब 600 से अधिक लोग मारे गए होंगे.

वहीं, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी रेडियो कार्बन प्रवर्धक यूनिट में हड्डियों की रेडियो कार्बन डेटिंग के अनुसार, इनकी अवधि 850 ई. में निर्धारित की गयी है.

ओलावृष्टि ने ली जान ?

रूपकुंड में बिखरी खोपड़ियों के अध्ययन के बाद हैदराबाद, पुणे और लंदन के वैज्ञानिकों ने यह निर्धारित किया कि लोग अचानक हुई ओलावृष्टि के कारण मरे थे. उनका मानना है कि ये ओले क्रिकेट की गेंद के बराबर थे और खुले हिमालय में कोई आश्रय न मिलने के कारण सभी लोग काल के ग्रास में समा गये.

यहां बर्फीले वातावरण के कारण कई लाशों के कुछ भाग अभी भी संरक्षित हैं, लेकिन वातावरण में बढ़ रहे प्रदूषण के कारण अब संरक्षित लाशें भी गलने लगी हैं. यहां पर सामान्य मनुष्य की हड्डियों से भी बड़ी हड्डियां हैं, साथ ही झील के किनारे पर एक चमड़े का सैंडल भी मिला है, जिसका आकार सामान्य मनुष्य के पांव से काफी बड़ा है.

पढ़ें- GULLY TALENT: मिलिए, उत्तराखंड के पहले रैपर 'त्राटक' से

कोई ऐतिहासिक सबूत नहीं

क्षेत्र में हुए भूस्खलन के कारण कुछ लाशें बहकर झील में समा गई हैं. पूरे घटनाक्रम में आज तक यह बात साबित नहीं हो पाया कि आखिर लोगों का इतना बड़ा समूह जा कहां रहा था. इस क्षेत्र में तिब्बत के लिए व्यापार मार्ग होने का कोई ऐतिहासिक सबूत भी नहीं है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रुपकुंड, नंदादेवी राजजात तीर्थ मार्ग पर स्थित है. पौराणिक काल से लेकर अभी तक नंदादेवी राजजात उत्सव प्रत्येक 12 वर्षों में एक बार मनाया जाता है. इस दौरान हजारों की संख्या में श्रदालु मां नंदा देवी को विदा करने रूपकुंड के रास्ते से होते हुए होमकुंड पहुंचते है.

यह भी मान्यता है कि रूपकुंड में बिखरे नरकंकाल कन्नौज के राजा और उनके सैनिकों के हैं, जो दैवीय प्रकोप के कारण काल के गाल में समा गए थे, जिनके कंकाल आज भी रूपकुंड के किनारों पर बिखरे हुए हैं.

Last Updated : Mar 2, 2020, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details