चमोलीःउत्तराखंड केसुदूर जिले चमोली के नंदानगर विकासखंड में बुधवार को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई थी. एक महिला ने अपने 14 महीने के दुधमुंहे बच्चे के साथ मौत (woman commits suicide with child) को गले लगा लिया था. इस घटना के बारे में जिसने भी सुना वो हतप्रभ हो गया. इलाके में इस दर्दनाक घटना के बाद से गम का माहौल है.
अनीशा ने लव मैरिज की थी: अनीशा देवी ने सरपाणी गांव (Chamoli Sarpani Village) के सुखवीर कुमार से लव मैरिज की थी. घर में सब लोग हंसी-खुशी रह रहे थे. जीवन भर साथ निभाने के वादे के बीच आखिर ऐसा क्या होगा गया, जो 14 महीने के मासूम के साथ अनीशा देवी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इस सवाल का जवाब परिजनों को ढूंढते नहीं मिल रहा है.
मंगलवार सुबह घर के काम निपटाए थे: हर रोज की तरह अनीशा ने सुबह उठकर घर के कामकाज निपटाए. अपनी सास को खाना दिया और फिर मवेशियों को चारा डालने के बाद अपने बेटे के साथ खेतों की तरफ निकल गई. अनीशा के परिजनों को भी विश्वास नहीं हो रहा है कि आखिर उसने यह कदम क्यों उठाया है. अनीशा देवी के भतीजे का कहना है कि वह सुबह घोड़े खच्चर लेकर अपने काम पर निकल गया था. शाम को वह जब घर लौटा तो उसकी चाची अनीशा देवी घर पर नहीं थी. रात होने पर उन्होंने उसकी खोजबीन भी की. फिर लगा कि शायद वह पास के गांव में ही अपने मायके चली गई है.
ये भी पढ़ेंः दर्दनाक: चमोली में पेड़ से लटका मिला महिला का शव, पीठ पर 14 माह का बच्चा भी मिला मृत
बुधवार सुबह पेड़ से लटका मिला शव: वहीं, जब अनीशा के मायके वालों से पूछा गया तो जानकारी मिली कि अनीशा वहां नहीं थी. अंधेरा होने के कारण परिजनों ने अनीशा की तलाश टाल दी. इसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर अगले दिन सुबह फिर अनीशा की तलाश करनी शुरू की. इस दौरान सुबह करीब साढ़े 8 बजे अनीशा देवी ग्रामीणों को पेड़ से लटकी मिली. उसकी पीठ पर उसका 14 महीने का बेटा मृत अवस्था में चुन्नी से बंधा था. अनीशा के जूते खुले हुए थे. जूतों के पास ही कुछ रस्सी के टुकड़े मिले हैं. इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि अनीशा ने पहले इन्हीं रस्सी के टुकड़ों से अपने दुधमुंहे बच्चे का गला दबाकर हत्या की होगी. फिर उसे अपनी चुन्नी के सहारे पीठ पर बांधा होगा और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली होगी.
गांव की महिला से हुआ था विवाद: राजस्व पुलिस चौकी उस्तोली के उप निरीक्षक मोहन सिंह बिष्ट ने बताया कि शवों का पोस्टमॉर्टम कर मामले में जांच की जा रही है. एक अन्य जानकारी ये मिली है कि अनीशा देवी का मंगलवार दोपहर गांव की ही महिला से विवाद हुआ था. उसके बाद ही अनीशा मवेशियों को चारा देकर खेतों की ओर चली गई थी. बताया जा रहा है कि अनीशा का मायका सरपाणी गांव के पास ही बांजबगड़ गांव में है. जानकारी मिली है कि अनीशा के पिता कुछ काम से बागेश्वर गए हैं. जिनके गुरुवार सुबह तक पहुंचने की उम्मीद है. अनीशा का पति व ससुर घर में बेसुध पड़े हैं. उधर राजस्व पुलिस आत्महत्या व हत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है. पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.
कहीं महिला से विवाद तो नहीं रहा कारण:बताया जा रहा है कि अनीशा का गांव की ही एक महिला से विवाद हुआ था. विवाद किस कारण कारण हुआ ये साफ नहीं हुआ है. चूंकि अनीशा ने प्रेम विवाह किया था. हमारे समाज में ऐसे लोगों पर ताने मारने की कुप्रथा है. हो सकता है कि गांव की उस महिला ने अनीशा को उसकी लव मैरिज को लेकर ही ताना मारा हो. अनीशा उसके ताने से क्रोधित होकर जानलेवा फैसला कर बैठी हो.
अनीशा के घर में मातम:घर की बहू और चिराग के एक साथ बुझ जाने से अनीशा के ससुराल और मायके में मातम का माहौल है. 14 महीने का जो बच्चा कल तक हंसते-खिलखिलाते घर की रौनक बना रहता था उसका शव देखकर घरवालों का कलेजा मुंह को आ रहा है. न तो बच्चे के पिता के बोल फूट रहे हैं और ना ही दादा कुछ बोल पा रहे हैं. घर में बस रुदन ही रुदन है.