चमोली:बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऑल वेदर रोड निर्माण को लेकर चट्टान कटिंग का काम चल रहा है, लेकिन चट्टान कटिंग के दौरान एनएचआईडीसीएल निर्माण कंपनी द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. कंपनी कई जगहों पर अधूरी कटिंग का काम छोड़ दूसरे जगह पर चट्टान कटिंग का काम कर रही है. जिससे बोल्डर गिरने का खतरा मंडरा रहा है. लोगों ने इसकी शिकायत की है. वहीं एसडीएम चमोली ने लापरवाही बरतने को लेकर निर्माण कर रही कंपनी के ऊपर कार्रवाई करने की बात कही है.
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कर्णप्रयाग से चमोली तक एनएचआईडीसीएल के द्वारा चट्टान कटिंग कर सड़क चौड़ीकरण का कार्य जारी है, लेकिन कंपनी के द्वारा चट्टानी भूभाग में कार्य अधूरा छोड़कर अन्य दूसरी साइट पर कार्य शुरू करने से चट्टानी भूभाग पर फंसे पत्थर और बोल्डर सफर करने वाले राहगीरों के लिए खतरा बन गए हैं. कभी भी पत्थर किसी भी वाहन के ऊपर गिर सकता है, हालांकि इस लापरवाही को लेकर चमोली एसडीएम ने कार्रवाई करने की बात कही है.
ये भी पढ़े: सब्जियों के दाम आसमान छूने से बिगड़ा लोगों का जायका, लगाम लगाने की मांग