चमोली:तपोवन क्षेत्र में राहत कार्यों में लगे ITBP, NDRF, SDRF और पुलिसकर्मियों के साथ 3 स्थानीय व्यक्तियों द्वारा शराब पीकर गाली-गलौज एवं अभद्रता की गई. साथ ही राहत कार्यों में बाधा उत्पन्न की गई. जिसके बाद जोशीमठ कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त तीनों व्यक्तियों को हिरासत में लिए जाने के बाद सीएचसी जोशीमठ लाकर मेडिकल कराया गया.
सीएचसी जोशीमठ में तीनों व्यक्तियों के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई. जिसके बाद कोतवाली जोशीमठ पुलिस द्वारा तीनों व्यक्तियों का चालान करने के बाद छोड़ दिया गया.