चमोली: जोशीमठ विकासखंड के सुदूरवर्ती गांव किमाणा में उल्टी-दस्त के कारण 12 से अधिक लोग बीमार हैं. वहीं उल्टी-दस्त से बुधवार को 11 साल की सिमरन की मौत हो गई है. वहीं, बच्ची की मौत के बाद सिमरन की मां की तबीयत भी बिगड़ गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे कुर्सी की पालकी पर बिठाकर पैदल ही 12 किलोमीटर का सफर तय कर मुख्य सड़क तक पहुंचाया गया. जहां से सरकारी एंबुलेंस के जरिए बीमार महिला को उपचार के लिए सीएचसी जोशीमठ लाया गया है. सीएचसी जोशीमठ में प्राथमिक इलाज के बाद महिला को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.
पूरे मामले में पीड़ित परिजनों का कहना है कि गांव में स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर एक आयुर्वेदिक अस्पताल है. अस्पताल में तैनात डॉक्टरों की लापरवाही के कारण ही उनकी बेटी की मौत हुई है. ग्रामीणों के अनुसार करीब एक दर्जन से अधिक लोग गांव में उल्टी-दस्त से परेशान हैं.