उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली: जिला अस्पताल में भर्ती 4 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव, दो नए संदिग्ध मिले

चमोली जिले में 2 और व्यक्तियों में कोरोना जैसे लक्षण मिलने पर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से दोनों व्यक्तियों के ब्लड सैंपल को परीक्षण के लिए हल्द्वानी स्थित लैब भेजा गया है.

Gopeshwar
कोरोना के दो नए संदिग्ध और मिले

By

Published : Apr 2, 2020, 11:28 PM IST

चमोली: जिले में 2 और व्यक्तियों में कोरोना जैसे लक्षण मिलने पर जिला अस्पताल में आइसोलेट किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से दोनों संदिग्धों के ब्लड सैंपल को परीक्षण के लिए हल्द्वानी स्थित लैब भेजा गया है.

वहीं, ज़िला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में आइसोलेट चारों कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिनमें से एक ज़िला अस्पताल का चिकत्सक भी है.

पढ़े-उत्तराखंड में लॉकडाउन के बीच रोज आठ से एक बजे तक खुलेंगे बैंक

सीएमओ डॉ. केके सिंह ने बताया कि एक चिकित्सक समेत चार लोग बुधवार को आइसोलेशन में रखे गए थे. जिनके सैंपल हल्द्वानी स्थित लैब में भेजे गए थे, चारों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

जबकि आज दो अन्य व्यक्तियों में भी कोरोना जैसे लक्षण मिलने पर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. दोनों के सैंपल भी हल्द्वानी स्थित लैब को भेज दिए गए हैं. सीएमओ ने बताया कि यह व्यक्ति बाहर से आये थे और पिछले कुछ दिनों से क्वारंटाइन में रखे गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details