चमोली: कुमाऊं की सुप्रसिद्ध खड़ी होली में भी कोरोना वायरस का खौफ दिख रहा है. चंपावत के लोहाघाट नगर में आयोजित आठवें होली रंग महोत्सव का आज शुभारंभ हो गया. कोरोना वायरस से बचाव के लिए होल्यारों ने मास्क पहन कर होली खेली. कुमाऊं की खड़ी होली देश में ही नहीं विदेशों में भी प्रसिद्ध है. राग फाग पर आधारित खड़ी होली को ढोल की थाप और झाझन की झंकार पर गाया जाता है.
कुमाऊं की खड़ी होली पर 'कोरोना' संकट, होल्यारों ने मास्क पहन खेली होली
कुमाऊं की सुप्रसिद्ध खड़ी होली में भी कोरोना वायरस का खौफ दिख रहा है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए होल्यारों ने मास्क पहन कर होली खेली.
ये भी पढ़ें:पौड़ीः 63 ग्राम पंचायतों के प्रधान संगठन के अध्यक्ष बने कमल रावत, बीजेपी की राह होगी आसान
पारंपरिक वेशभूषा में होल्यार कदम से कदम मिलाकर होली गायन करते हैं. चंपावत के लोहाघाट नगर में आयोजित आठवें होली रंग महोत्सव के पहले दिन रामलीला कमेटी लोहाघाट, होली कमेटी पऊ, बिशुंग, पाटन-पाटनी, ठाडाढुंगा के होल्यारों ने अपनी होली का प्रदर्शन किया. ब्रज की तरह कुमाऊं की खड़ी होली की परंपरा काफी समृद्ध है. रोचकता के साथ इसमें सरोकार भी समाहित है. देवी-देवताओं की स्तुति, आह्वान के साथ देवर-भाभी के बीच की हंसी-ठिठोली बखूबी मिलती है.