थराली:देवाल विकासखंड में ठेकेदार की मनमानी इस कदर हावी है कि हाट कल्याणी-बेराधार मोटरमार्ग पर पिछले 3 माह से अवैध रूप से क्रशर का संचालन हो रहा था. मोटरमार्ग का निरीक्षण करने पहुंचे थराली उपजिलाधिकारी द्वारा क्रशर को सीज कर दिया गया है. साथ ही दो लाख रुपये का जुर्माना भी ठोका है.
थराली उप जिलाधिकारी किशन सिंह नेगी ने बताया कि ठेकेदार तीन महीने से बिना अनुमति के स्टोन क्रशर चला रहा था. देवाल के हाट कल्याणी-बेराधार मोटरमार्ग के निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टोन क्रशर को सीज कर दिया है और ठेकेदार 2 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
इसके साथ ही एसडीएम ने बताया कि इससे पहले भी स्टोन क्रशर को सीज किया जा चुका है. इस संबंध में एसडीएम ने वन विभाग देवाल से रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट के आधार पर ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.