उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली में रस्सी से लटकता मिला घर के मुखिया का शव, दूसरे कमरे में मिले पत्नी और तीन बच्चों के शव - चमोली रस्सी से लटकता मिला घर के मुखिया का शव

चमोली के घाट ब्लॉक (Chamoli Ghat Block) के दूरस्थ गांव घुनी में एक ही परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से हड़कंप मचा हुआ है. सूचना पर मौके पर पहुंचे राजस्व, रेगुलर पुलिस की टीम मामले की पड़ताल में जुट गई है.

chamoli
चमोली में पांच लोगों की मौत

By

Published : Dec 23, 2021, 1:58 PM IST

चमोली:जनपद स्थित घाट ब्लॉक (Chamoli Ghat Block) के दूरस्थ गांव घुनी में एक ही परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. मृतकों में परिवार के मुखिया, उनकी पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं. मौके पर उपजिलाधिकारी चमोली(SDM Chamoli) सहित राजस्व, रेगुलर पुलिस की टीम पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. मौत के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है.

जानकारी के मुताबिक, घुनी गांव निवासी दिनेश लाल पुत्र ध्यानी राम पीआरडी में कार्यरत थे. घुनी गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य हरीश रावत ने बताया कि ग्रामीणों को घटना में दिनेश लाल का शव रस्सी से लटका मिला और बाकी 4 सदस्य संदिग्ध अवस्था में घर के अंदर ही मृत पाए गए. दिनेश का शव घर के एक कमरे में रस्सी के सहारे छत पर लगे हुक पर फांसी से लटका हुआ था.

पढ़ें-विकासनगर में संदिग्ध अवस्था में घर में मृत मिली महिला, जांच में जुटी पुलिस

नायब तहसीलदार घाट धीरेंद्र राणा ने बताया कि मृतकों में दिनेश लाल (38 वर्ष), उनकी पत्नी बीरा देवी (35 वर्ष), बेटी नेहा (13 वर्ष), बेटा अरुण (8 वर्ष) व बेटा अक्षय (7 वर्ष) शामिल हैं. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई डाक्टरों की टीम को बुलाकर ही गांव में ही करवाई जा रही है. इस पूरी घटना से घुनी गांव में मातम पसरा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details