चमोली:जनपद स्थित घाट ब्लॉक (Chamoli Ghat Block) के दूरस्थ गांव घुनी में एक ही परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. मृतकों में परिवार के मुखिया, उनकी पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं. मौके पर उपजिलाधिकारी चमोली(SDM Chamoli) सहित राजस्व, रेगुलर पुलिस की टीम पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. मौत के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के मुताबिक, घुनी गांव निवासी दिनेश लाल पुत्र ध्यानी राम पीआरडी में कार्यरत थे. घुनी गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य हरीश रावत ने बताया कि ग्रामीणों को घटना में दिनेश लाल का शव रस्सी से लटका मिला और बाकी 4 सदस्य संदिग्ध अवस्था में घर के अंदर ही मृत पाए गए. दिनेश का शव घर के एक कमरे में रस्सी के सहारे छत पर लगे हुक पर फांसी से लटका हुआ था.