उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में पर्यटक हंटर हाउस से सुनेंगे गुलदार की दहाड़, जंगल सफारी की कवायद - forest tourism in Pauri district

पौड़ी जिले में वन पर्यटन को बढ़ावा (Forest tourism in Pauri district) दिया जा रहा है. इसके लिए जिले में हंटर हाउस (Hunter House in Pauri District) बनाये जा रहे हैं. 3 माह के भीतर जिले में हंटर हॉउस का निर्माण (hunter house construction) पूरा कर लिया जाएगा.

Etv Bharat
पौड़ी जिले में वन पर्यटन को दिया जा रहा बढ़ावा

By

Published : Dec 8, 2022, 1:09 PM IST

Updated : Dec 8, 2022, 2:22 PM IST

पौड़ी: जनपद पहुंचने वाले पर्यटकों को जल्द ही हंटर हाउस से गुलदार की दहाड़ सुनने को मिलेगी. इसके लिए बड़ी तेजी के साथ हंटर हाउस का निर्माण पौड़ी जनपद में किया जा रहा है. जिसका निरीक्षण डीएम आशीष चौहान ने किया. 3 माह के भीतर हंटर हॉउस का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा.

दरअसल, वन पर्यटन को पौड़ी में बढ़ावा देने के मकसद से हंटर हॉउस का निर्माण करवाया जा रहा है. जहां पहुंचकर पर्यटक हंटर हाउस के बन जाने के बाद यहां से ही जंगल की नाइट सफारी भी कर सकेंगे. साथ ही यहां रात के वक्त पर्यटक गुलदार की दहाड़ को भी आसानी से सुन सकेंगे. पौड़ी के प्रसिद्ध शिकारी जाय हुकिल ने हंटर हॉउस निर्माण के लिये प्रशासन को अपनी भूमि दान में दी थी. ये वही शिकारी हैं जिन्होंने उत्तराखंड के कई आदमखोर गुलदारों को ढेर किया है.

पौड़ी जिले में वन पर्यटन को दिया जा रहा बढ़ावा
पढ़ें- अल्मोड़ा में तीन सालों में गुलदार ने 50 लोगों पर किया हमला, 6 लोगों को गंवानी पड़ी जान

हंटर हाउस का निर्माण 3 माह के भीतर पूरा हो सके, इसके लिए जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि जिले में पर्यटन को बढ़ाने के लिए ये अपने आप में अनूठी पहल है. जिसका आगे भी विस्तार किया जाएगा.

Last Updated : Dec 8, 2022, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details