चमोली:जोशीमठ-मारवाड़ी सड़क के साथ कई वार्डों में लगातार भू-धंसाव जारी है. इसके कार्ण क्षेत्र के कई घरों पर बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं. जिससे नगरवासी काफी परेशान है. जनप्रतिनिधयों ने जिलाधिकारी से भेंट कर मामले में जोशीमठ नगर का भूगर्भीय सर्वे करवाने व प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग सरकार से की है.
चमोली जिले में स्थित जोशीमठ बदरीनाथ धाम, गोविंदघाट हेमकुंड साहिब का मुख्य केंद्र बिंदु हैं. वहीं पर्यटन की दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है. विश्व धरोहर रम्माण का क्षेत्र हो या फिर विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी के साथ औली जैसी प्राकृतिक सुंदर जगहों पर जाने वाले पर्यटकों को भी जोशीमठ नगर से होकर ही जाना हेाता है. हर वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक जोशीमठ पहुंचते हैं.
वहीं, शीतकाल यात्रा के दौरान भी आदिगुरु शंकराचार्य की गद्दी स्थली और भगवान नर्सिग के दर्शन के लिए भी यहां श्रद्धालु पहुचते हैं. भारत-चीन सीमा से लगे होने के कारण सामरिक दृष्टिकोण से भी जोशीमठ नगर सुरक्षा की दृष्टिकोण से संवेदनशील है, लेकिन वर्तमान मान समय में गांधीनगर के साथ कई जगहों पर लगातार भू-धंसाव होने से नगर के कई घरों में दरार पड़ रही है.