उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली: मलबे की चपेट में आकर मां-बेटी की मौत, कई मकान जमींदोज - Chamoli disaster

चमोली के देवाल विकासखंड के फल्दिया और पदमल्ला गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. बादल फटने से 10 आवासीय मकान मलबे की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. वहीं, इस घटना में मलबे में दबने मां-बेटी की मौत हो गई.

चमोली के फल्दिया और पदमल्ला गांव में फटा बादल.

By

Published : Aug 9, 2019, 12:00 PM IST

Updated : Aug 9, 2019, 10:34 PM IST

चमोली: देवभूमि उत्तराखंड में बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वहीं, बीती रात चमोली के देवाल विकासखंड के फल्दिया और पदमल्ला गांव में बादल फटने से भारी तबाही मची. बादल फटने से 10 आवासीय मकान मलबे की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, इस घटना में फल्दिया गांव में मलबे में दबने मां-बेटी की मौत हो गई.

चमोली के फल्दिया और पदमल्ला गांव में फटा बादल.

बता दें कि देवाल के फल्दिया गांव में बादल फटने से भारी तबाही मची है. यहां 10 से ज्यादा मकान जमींदोज हो गए है. जानकारी के मुताबिक, बादल फटने की घटना से पूर्व खाना खाने के बाद रमेश लाल का परिवार सोने की तैयारी कर रहा था. रमेश लाल और उनकी पत्नी एक कमरे में थे. जबकि रमेश लाल की 7 वर्षीय पुत्री अलग कमरे में सोई हुई थी. इतने में गांव के पास के नाले में बादल फटने से नाले का जलस्तर बढ़ने से रमेश लाल के घर के ऊपर से नाले का पानी बहने लगा. रमेश लाल और उनकी पत्नी जैसे ही बाहर नाले को देखने आए. इतने में मलबे के सैलाब ने रमेश लाल के आधे मकान को अपने आगोश में ले लिया.

यह भी पढ़ें:पहाड़ पर बारिश का कहर: रुद्रप्रयाग में 4 मकान जमींदोज, कई घरों में घुसा मलबा

वहीं, कुछ समय बाद रमेश लाल की पत्नी पुष्पा देवी को अपनी 7 वर्षीय बेटी ज्योति का ख्याल आया तो वह घर की तरफ दौड़ पड़ी. इसी बीच सैलाब ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें मां और बेटी मलबे में जिंदा दफन हो गए. जबकि, एनडीआरएफ, एसडीआरफ के द्वारा मां-बेटी के शवों को तलाशा जा रहा है.

Last Updated : Aug 9, 2019, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details