चमोली: इस समय चमोली जिला पूरी तरह से शीतलहर की चपेट में है. यहां हर तरह बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है. नदी और नाले पूरी तरह जम चुके हैं, लेकिन इन्हीं सब के बीच जोशीमठ में कुदरत का एक शानदार नजारा देखने को मिल रहा है. इसे कुदरत का करिश्मा कहें या फिर कुछ और, जहां ठंड के कारण नदियां जम चुकी हैं वहां जमीन के नीचे से खोलता हुआ पानी निकल रहा है. जिसे देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से आ रहे हैं. यह जगह इस समय पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.
बता दें कि औली में इस समय न्यूनतम तापमान माइनस 13 डिग्री तक पहुंच गया है. वहीं जोशीमठ की बात की जाए तो यहां भी न्यूनतम तापमान माइनस दो डिग्री तक पहुंच गया है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां कितनी ठंड पड़ रही है.