थराली:ग्वालदम-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर भिड़तोली तोक में सड़क से सटा हॉटमिक्स प्लांट पहाड़ की शांत वादियों में जहर घोलने का काम कर रहा है. इस हॉट मिक्स प्लांट की चिमनी से निकलने वाले गहरे काले धुंए से जहां सड़क के दोनों ओर खड़े पेड़ सूख रहे हैं. वहीं, आमजन के साथ ही हॉट मिक्स प्लांट के आसपास की आबादी को भी शुद्ध हवा के लिए जूझना पड़ रहा है. यह धुआं किसी भी स्वस्थ आदमी को बीमार बना सकता है.
वहीं, पर्यावरण में जहर घोल रहे इस हॉट मिक्स प्लांट का न तो नारायणबगड़ विकासखंड का वन महकमा संज्ञान ले रहा है और न ही स्थानीय प्रशासन. हालांकि, थराली क्षेत्र में निरीक्षण में आये प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी ने भी हॉट मिक्स प्लांट के निरीक्षण में पाया कि यह प्लांट बिना प्रदूषण क्लीयरेंस सार्टिफिकेट के चल रहा है. जबकि, हॉट मिक्स प्लांट संचालक ने निरीक्षण पर आए अधिकारियों को जानकारी देते हुए बताया है कि उनके द्वारा प्रदूषण सर्टिफिकेट के रिन्युअल के लिए आवेदन किया है.