चमोलीः उत्तराखंड में लंबे इंतजार के बाद चारधाम यात्रा को आगाज हो चुका है. बदरीनाथ धाम में भी देशभर से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. अभी तक भगवान बदरीनाथ के दर्शनों के लिए देवस्थानम बोर्ड की ओर से 8,237 ई-पास जारी किए जा चुके हैं. जबकि, अभी तक 3500 तीर्थयात्री भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं. उधर, हेमकुंड साहिब में भी श्रद्धालु पहुंचकर मत्था टेक रहे हैं.
बता दें कि बीते 16 सितंबर को नैनीताल हाईकोर्ट ने चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा को सशर्त खोलने की अनुमति दी थी. जिसके बाद 18 सितंबर से प्रदेश में चारधाम यात्रा का आगाज हो चुका है. चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं और पर्यटकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. बदरीनाथ धाम की बात करें तो अभी तक 3500 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं. हालांकि, निर्धारित संख्या से ज्यादा श्रद्धालु धाम पहुंच रहे हैं.
बदरी विशाल के दर्शन कर रहे श्रद्धालु. ये भी पढ़ेंःचारधाम को लेकर यात्रियों में भारी उत्साह, महाराज करेंगे CM से श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने का अनुरोध
चमोली पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद बदरीनाथ धाम में रोजाना 1000 श्रद्धालुओं को ही दर्शन की अनुमति है. जबकि, हेमकुंड साहिब में भी रोजाना 1000 श्रद्धालु ही दर्शन कर सकते हैं. बदरीनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालु के पास अगर कोविड निगेटिव रिपोर्ट, स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, देवस्थानम बोर्ड की ओर से जारी ई-पास है तो धाम में जाने को लेकर कोई रोक नहीं है. लेकिन एक दिन में हाईकोर्ट के आदेशानुसार 1000 यात्री ही भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर सकते हैं.
वहीं, विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सिविल जज सीनियर डिवीजन सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धामों में नियमों का पालन हो, इसके लिए चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों के विधिक सेवा प्राधिकरणों के सचिवों को यात्रा की मॉनिटरिंग का जिम्मा दिया गया है. साथ ही सरकार की यात्रियों को दी जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने को कहा है.
ये भी पढ़ेंःजल्द ही कर सकेंगे हेली से चारधाम के दर्शन, DGCA की हामी का इंतजार
गौर हो कि चारधाम में रोजाना दर्शन के लिए यात्रियों की संख्या भी निर्धारित की गई है. इसके तहत बदरीनाथ में 1000, केदारनाथ में 800, गंगोत्री धाम में 600 और यमुनोत्री धाम में 400 यात्री ही रोजाना दर्शन कर पाएंगे. वहीं, बाहरी यात्रियों को स्मार्ट सिटी पोर्टल की वेबसाइट smartcitydehradun.uk.gov.inपर अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा. हालांकि, प्रदेश के लोगों को पंजीकरण की कोई जरूरत नहीं है.