उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

10 अक्टूबर को बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, अभी तक 2.65 लाख श्रद्धालुओं ने टेका मत्था - 10 अक्टूबर को बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट

चमोली स्थित सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे.

हेमकुंड साहिब

By

Published : Sep 27, 2019, 3:22 PM IST

चमोली: सिखों के पवित्र तीर्थ हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे. इस बार खराब मौसम के बाद भी तीर्थयात्रियों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिला. अगले साल भी हेमकुंड साहिब पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है. इस वर्ष हेमकुंड साहिब के कपाट रास्तों में अधिक बर्फ होने के कारण निर्धारित तिथि से देरी से खुला.

दरअसल अटलाकोटी ग्लेशियर में बर्फ अधिक होने के कारण भी तय समय में पैदल मार्ग न खुलने के कारण यात्रा तिथि में बदलाव करना पड़ा था. जिसके बाद हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई के बजाय 5 दिन देरी से 1 जून को खुले थे.

10 अक्टूबर को बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट.

यह भी पढ़ेंः पर्यटन दिवसः साहसिक खेलों का केंद्र बना ऋषिकेश, एडवेंचर के लिए विदेशों से भी पहुंच रहे लोग

धाम में अधिक ठंड को देखते हुए हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी 10 अक्टूबर को शीतकाल के लिए हेमकुंड साहिब के कपाट बंद करने का फैसला लिया है. हेमकुंड साहिब और गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि इस बार 2 लाख 65 हजार श्रद्धालुओं ने हेमकुंड पहुंचकर मत्था टेका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details